 
 
                                    चर्चा : घुसपैठ से बड़ा मुद्दा विकास। आलोक मेहता
										    असम विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने दृिष्टनकोण पत्र में बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की घुसपैठ को प्रमुख मुद्दा बनाया है। घुसपैठ इस क्षेत्र की समस्या रही है, लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग देना उचित नहीं लगता। खासकर यह आरोप लगाना कि तरुण गोगोई नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पिछले 15 वर्षों से घुसपैठ को बढ़वा दे रही थी। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
			 
                     
                    