रोनेन सेन ने मिस्त्री पर निशाना साधा
टाटा संस के स्वतंत्र निदेशक व पूर्व राजनयिक रोनेन सेन ने दस्तावेजों को सोचे-समझे अंदाज में लीक करने के लिए साइरस मिस्त्री पर निशाना साधा है और कहा है कि इसके जरिए लगाए आक्षेप एक तरह से स्वकेंद्रित प्राथमिकताओं व सोच वाली मनोदशा को परिलक्षित करता है।