उरी में आतंकी हमले से 17 जवान शहीद, पीएम ने कहा दोषियाें को नहीं बख्शेंगे
आंतकियों ने उत्तरी कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बटालियन मुख्यालय पर रविवार सुबह हमला कर दिया। सुबह करीब 5:30 बजे हमला हुआ। हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए। सेना के जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं देश को आश्वासन देना चाहता हूं कि हमले के पीछे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं। राष्ट्र के लिए की गई उनकी सेवा हमेशा याद की जाएगी।