![लखनऊ एटीएस ने घायल आतंकी के सरेंडर के प्रयास तेज किए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/120384a154d013333a937da2ab7e07a1.jpg)
लखनऊ एटीएस ने घायल आतंकी के सरेंडर के प्रयास तेज किए
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले राजधानी लखनऊ के एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को घेर लिया। आतंकी के सरेंडर के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।