![नवाज शरीफ को वकीलों की चेतावनी- सात दिनों में दें इस्तीफा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/873ecdabcf6d10b9b4b95fd96579b838.jpg)
नवाज शरीफ को वकीलों की चेतावनी- सात दिनों में दें इस्तीफा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवोज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सात दिनों में सत्ता छोड़ने की चेतावनी दी है। वकीलों का कहना है यदि उन्होंने सात दिनों में सत्ता नहीं छोड़ी, तो वे उनके खिलाफ देशभर में आंदोलन करेंगे।