![अंबेडकर को एक पोस्टर में कूड़ा उठाते हुए दिखाने पर बवाल, पोस्टर हटाया गया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/908d0225f222f462a690e868f1d08f5c.jpg)
अंबेडकर को एक पोस्टर में कूड़ा उठाते हुए दिखाने पर बवाल, पोस्टर हटाया गया
असल में यह पोस्टर एक सीरीज का हिस्सा है, जिसमें किसी असली या काल्पनिक प्रभावशाली व्यक्ति की तस्वीर लगाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है। इस सीरीज में महात्मा गांधी और बाहुबली को भी दिखाया जा चुका है।