![बीसीसीआई ने साबित किया, महिला और पुरुष क्रिकेटरों में लाखोंं-करोड़ों का अंतर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d8293b1943a18b9dd8e73bd1453c0239.jpg)
बीसीसीआई ने साबित किया, महिला और पुरुष क्रिकेटरों में लाखोंं-करोड़ों का अंतर
महिला विश्व कप में भारत के फाइनल में पहुंचने पर बीसीसीआई ने सभी महिला क्रिकेटर को 50-50 लाख रुपए इनाम में देने की घोषणा की है। वहीं सपोर्ट स्टाफ को भी 25-25 लाख रुपए का ऐलान किया गया। अब 23 जुलाई को भारत का सामना खिताबी मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड से होगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दी।