![यूपी: एंबुलेंस के लिए घंटों तड़पती रही गर्भवती महिला, चालकों ने बताया तेल नहीं है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d962c606c1657ee7758e1ff2d751157d.jpg)
यूपी: एंबुलेंस के लिए घंटों तड़पती रही गर्भवती महिला, चालकों ने बताया तेल नहीं है
उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर असुविधा से जूझ रहे मरीजों की की पोल खुलती जा रही है। इस बार सीएम योगी के यूपी में सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था का किस्सा एक ऐसे अस्पताल का है, जहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को एंबुलेंस सेवा नहीं मिली और बाद में उसे निजी वाहन से सहारनपुर ले जाना पड़ा।