![बिहार बोर्ड रिजल्ट: साइंस में 70, आर्ट्स में 63 फीसद छात्र फेल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2c76c21097a29fcbe4bfa0a7ca907101.jpg)
बिहार बोर्ड रिजल्ट: साइंस में 70, आर्ट्स में 63 फीसद छात्र फेल
बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं। अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार बोर्ड का नतीजे काफी निराशाजनक रहे हैं। इस साल बिहार में बारहवीं के 62 फीसद बच्चे फेल हो गए हैं। जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 37 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में सिर्फ 30 फीसद बच्चे पास हुए हैं।