![भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी हिन्दी में नहीं लिख पाईं 'स्वच्छ', सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a922f4a3117119835556bfe9561bec34.jpg)
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी हिन्दी में नहीं लिख पाईं 'स्वच्छ', सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक
एक ओर जहां पीएम मोदी देश के कोने-कोने में जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं, वहीं इस अभियान को लेकर एक भाजपा सांसद का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।