![हर किसी का फेफड़ा खराब नहीं: डॉ. नरेश त्रेहन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f8afef88b9161bcb3a12b053362fcd99.jpg)
हर किसी का फेफड़ा खराब नहीं: डॉ. नरेश त्रेहन
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली में जारी सम-विषम गाड़ियों की योजना के बीच चार जनवरी को दिल्ली सरकार द्वारा अखबारों में जारी पूरे पृष्ठ का एक विज्ञापन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। यह विज्ञापन दिल्ली सरकार ने देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन द्वारा जारी एक तस्वीर को सामने रखकर जारी किया है।