![कोर्ट का पर्रिकर के शपथ पर रोक से इनकार, 16 को शक्ति परीक्षण का आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1ae27537bf541fc56c6414274280c3e4.jpg)
कोर्ट का पर्रिकर के शपथ पर रोक से इनकार, 16 को शक्ति परीक्षण का आदेश
उच्चतम न्यायालय ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के शपथग्रहण पर मंगलवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया और 16 मार्च को सदन में शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया।