![गोवा में 83 और पंजाब में 75 फीसदी वोट पड़े](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d460e71e549e9bf1bd35341f39dd71d9.jpg)
गोवा में 83 और पंजाब में 75 फीसदी वोट पड़े
गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए आज जमकर वोट डाले गए। चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में 83 और पंजाब में 75 फीसदी मतदान हुआ। इस तरह से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला दौर कुल मिलाकर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आज वोट डालने वालों में प्रमुख लोगों में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर थे। उन्होंने गोवा में वोट डाला।