![आईपीएल में पुणे और राजकोट दो साल के लिए नई टीमें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/587b8723c8f167bbe5ca4b7bb0478d08.jpg)
आईपीएल में पुणे और राजकोट दो साल के लिए नई टीमें
पुणे और राजकोट मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी बन गई जो दो साल के लिए निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स की जगह लेंगी। पुणे टीम को कोलकाता के व्यवसायी संजीव गोयनका की कंपनी न्यू राइजिंग ने खरीदा जबकि राजकोट को इंटेक्स मोबाइल ने खरीदा है।