रिश्तेदारों को टिकट के लिए दबाव न बनाएं नेताः मोदी
गरीबों के कल्याण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य ध्यान उन्हीं पर है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कालेधन और भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए नोटबंदी को एक दीर्घकालिक उपाय के तौर पर रेखांकित किया जिससे गरीबों का जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सकेगा। उन्होंने पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे रिश्तेदारों के टिकट के लिए दबाव न बनाएं। संगठन को जो सही लगेगा उससे ही टिकट मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी को चुनाव में मिल कर काम करना हैं और पांच राज्यों में जीत पक्की करना है।