![विराट बाजार के भी हैं बादशाह, मेस्सी, नेमार और जोकोविच से हुए आगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/41ea2b3502aa0f7e5d429d6623dbedbb.jpg)
विराट बाजार के भी हैं बादशाह, मेस्सी, नेमार और जोकोविच से हुए आगे
क्रिकेट की दुनिया को बल्लेबाजी से अपना मुरीद बनाने वाले भरोसेमंद विराट कोहली अब बाजार के भी शहंशाह बन गए हैं। उन्हाेंने फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी, नेमार और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बाजार और ब्रांड के मामले में पीछे छोड़ दिया है।