![बारिश की भेंट चढ़े चार दिन, दूसरा टेस्ट ड्रा घोषित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bf29c73d94b8ea529ec86297c1b3e5d6.jpg)
बारिश की भेंट चढ़े चार दिन, दूसरा टेस्ट ड्रा घोषित
लगातार बारिश और मैदान गीला होने के कारण आखिरी चार दिन खेल नहीं होने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच आज यहां डा घोषित कर दिया गया। भारत इस तरह से चार मैचों की शृंखला में अब भी 1-0 से आगे है।