![गोपाल अंसल को जाना ही होगा जेल, याचिका खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bafe11a2b9a281f5533e43b34cfe656f.jpg)
गोपाल अंसल को जाना ही होगा जेल, याचिका खारिज
उपहार अग्निकांड मामले में उच्चतम न्यायालय ने रियल एस्टेट कारोबारी गोपाल अंसल की वह याचिका आज खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अपने भाई सुशील अंसल की तरह सजा में रियायत देने का अनुरोध किया था। गोपाल अंसल को अब एक साल की सजा में से बची हुई अवधि जेल में भुगतने के लिए समर्पण करना होगा। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा, गोपाल अंसल की याचिका खारिज की जाती है।