हमारी बुआजी ने जीते जी मूर्तिया लगवा ली- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने आज बसपा प्रमुख मायावती के बारे में कहा कि हमारी बुअाजी ने अपने जीते-जी अपनी मूर्तियां लगवा ली और स्मारकों पर ऐसे हाथी लगवाये जो बैठे थे, वे बैठे ही रहे और जो खड़े थे वे अब भी खड़े ही हैं।