![कोयला घोटालाः रंजीत सिन्हा के घर की विजिटर डायरी सही पाई गई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fa319c4dce2f871f4424e0e122be1fb8.jpg)
कोयला घोटालाः रंजीत सिन्हा के घर की विजिटर डायरी सही पाई गई
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच में सीबीआई के तत्कालीन निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा अड़ंगे लगाने के आरोपों की छानबीन के लिए शीर्ष न्यायालय की ओर से गठित एम.एल. शर्मा समिति ने सिन्हा को मामले में दोषी ठहराया है और कहा है कि इस मामले में प्रथम दृष्टया जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई।