![राजीव गांधी की वजह से प्रधानमंत्री नहीं बन पाए प्रणब मुखर्जी!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dd39f4a6e151058ba1de1641363bc2bc.jpg)
राजीव गांधी की वजह से प्रधानमंत्री नहीं बन पाए प्रणब मुखर्जी!
साल 1990 में वी पी सिंह सरकार के पतन के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन चाहते थे कि प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री बनें लेकिन राजीव गांधी ऐसा नहीं चाहते थे। वह कुछ और ही सोच रहे थे।