![राहुल गांधी की तारीफ में कांग्रेस नेता ने कहा ‘पप्पू’, राज बब्बर ने तुरंत किया सस्पेंड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5ed3b591ac66909cecb8775ac58cc824.jpg)
राहुल गांधी की तारीफ में कांग्रेस नेता ने कहा ‘पप्पू’, राज बब्बर ने तुरंत किया सस्पेंड
कांग्रेस पार्टी ने व्हाट्सऐप मैसेज को लेकर एक कड़ा कदम उठाया है। हाल ही में कांग्रेस ने अपने मेरठ के जिला अध्यक्ष विनय प्रधान को पद से हदा दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस का यह कदम उठाने की वजह यह है कि जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को पप्पू कह दिया था।