![झूठ और अफवाहें फैला रही है भाजपा: शिवसेना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/81ff5c38c6c439be677e63e940c8daee.jpg)
झूठ और अफवाहें फैला रही है भाजपा: शिवसेना
भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने आरोप लगाया कि उसके वरिष्ठ सहयोगी दल की राजनीति झूठ और अफवाहें फैलाने की है। साथ ही शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक सच बोलने वालों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।