![सड़ गया गठबंधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/50367cb25b5c7bc4bdc251300d02c330.jpg)
सड़ गया गठबंधन
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक रूप से माना है कि ‘भाजपा के साथ गठबंधन से हमारे 25 साल सड़ गए।’ यह पहला अवसर नहीं है। पिछले कुछ महीनों से ठाकरे और उनके सहयोगी एवं मुखपत्र ‘सामना’ में भाजपा एवं मोदी सरकार पर निरंतर आरोपों के साथ भर्त्सना हो रही है।