![मुंबई में कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ी, 42 फीट की ऊंचाई पर लटकाई हांडी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/897415a2c195e4894f0c92615dc3a964.jpg)
मुंबई में कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ी, 42 फीट की ऊंचाई पर लटकाई हांडी
जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई गईं। दही हांडी के लिए 20 फिट से ऊंचे मानव पिरामिड पर कोर्ट ने रोक लगाई थी पर अधिकांश जगह इससे ज्यादा ऊंचाई पर हांडी लटकार्इ गई। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया। उनकी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तो 42 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी लटकाई गई।