![ट्रेन में परोसी बिरयानी खाने से व्यक्ति बीमार, प्रभु तक पहुंची शिकायत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/af80331f1c832361469bbcdc69e4b683.jpg)
ट्रेन में परोसी बिरयानी खाने से व्यक्ति बीमार, प्रभु तक पहुंची शिकायत
हाल ही में रेलवे के खाने को लेकर संसद में कैग रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें बताया गया कि ट्रेनों में मिलने वाला खाना खाने लायक नहीं है। संसद में इस रिपोर्ट को पेश हुए ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि यूपी के यात्रियों ने इसका सबूत भी दे दिया।