![मैट पर कर संधि लाभ चाहती हैं विदेशी कंपनियां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3da81428e8c1f8454869598b5f5346c1.jpg)
मैट पर कर संधि लाभ चाहती हैं विदेशी कंपनियां
कर विशेषज्ञों ने कहा है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली की विदेशी कंपनियों की कुछ आय पर मैट में छूट की घोषणा से विदेशी कंपनियों को राहत जरूर मिली है लेकिन सरकार को पिछले बकाये के लिए कर संधि लाभों के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।