 
 
                                    नोटबंदी से मौतें हुईं और अब शादी भी टूट रही
										    नोटबंदी से अस्पतालों में कैश की कमी की वजह से देश के कुछ हिस्सों से मौतों की खबर सुनने को मिली लेकिन अब नोटबंदी की वजह से शादी भी टूट रही है। लड़के वाले समझ रहे हैं कि नोटबंदी का बहाना बनाकर लड़की वाले दहेज के सामान में कटौती कर लेंगे। नतीजन पहलेे से तय विवाह अब टूटने लगे हैं। 
 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    