![गुलाबी गेंद से पहले मैच में शमी ने मोहन बागान को 296 रन से जीत दिलाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ce8560b82202d43c1c8d89b5a9f0672f.jpg)
गुलाबी गेंद से पहले मैच में शमी ने मोहन बागान को 296 रन से जीत दिलाई
मोहम्मद शमी के मैच में सात विकेट की बदौलत मोहन बागान ने गुलाबी गेंद से भारत में दूधिया रोशनी में खेले गए पहले चार दिवसीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भवानीपुर क्लब को 296 रन से हरा दिया।