उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर जल्द ही गूगल पर पिछले तीन सालों का ब्योरा दर्ज होगा और अगले माह की पहली अप्रैल से अब प्रिवेंटिव पुलिसिंग के लिए गूगल का सहारा लिया जाएगा।
नागरिकों की निजता खतरे में है। हर कदम पर यह खतरा महसूस होने लगा है। आधार कार्ड से लेकर डीएनए विधेयक तक और गली-मोहल्ले में कानून का हवाला देकर फैली नैतिक पुलिसिंग तक। मुंबई में पुलिस ने होटल पर छापा मारकर वहां कमरों में टिके युगलों को अपराधियों की तरह निकाला और उनके साथ बदसलूकी की। उन्हें सार्वजनिक अश्लीलता संबंधी कानून के तहत दोषी बताया गया। क्या यह किसी सभ्य-परिपक्व राज्य की निशानी है। नहीं।
मुंबई पुलिस ने 13 दंपतियों और 35 अन्य को यहां होटलों और समुद्र तट पर छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। उन पर सार्वजनिक रूप से कथित तौर पर आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप है। पुलिस की इस कार्रवाई ने सोशल मीडिया में तूफान खड़ा कर दिया है। सवाल उठ रहा है कि क्या आपसी रजामंदी से दो वयस्क साथ नहीं रह सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि किसी को चूमने या आपस में बाहों में लिपटे होने पर भारत के कुछ ‘शुद्धतावादी’ ही आवाज उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चीन में पिछले दिनों भूमिगत मार्ग पर एक युवा जोड़ों के चुंबन करने और अंतरंग होने का वीडियो वायरल होने पर वहां के लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों को चेताया है कि ऐसा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।