बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर दलित प्रेम का दिखावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों को उनका संवैधानिक हक न देने पर आमादा पार्टियों के खिलाफ बसपा को केंद्र और राज्यों में एक राजनीतिक ताकत बनना होगा और साल 2007 की तरह उत्तर प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया कि अगर उन्हें अपनी मां की इतनी ही परवाह है तो अपने साथ क्यों नहीं रखते। 12 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद पीएम ने उन्हें अपने शपथ-ग्रहण समारोह तक में नहीं बुलाया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को झूठा करार दिया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मां दूसरों के घरों में बर्तन साफ करती थीं।