मौलाना स्मृति समारोह : लंदन में 23 को सजेगी मुशायरेे की महफिल
इल्मी मजलिस, लंदन की ओर से वहां ८, दक्षिण ऑडले स्ट्रीट स्थित नेहरू सेंटर में मौलाना आजाद स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कवयित्री एवं कथाकार दिव्या माथुर की सूचनानुसार २१ नवंबर की शाम बालीवुड की फिल्मों में आए टैगोर के गीतों पर आधारित नृत्य के साथ शुरू हुए भारतीय प्रवासियों के तीन दिवसीय समारोह का समापन कल २३ नवंबर को काव्यपाठ / मुशायरा के साथ संपन्न होगा।