सियासी कबाड समेटने तथा लंगडे़ घोडे़ पर दांव खेलने के सत्तारूढ गठबंधन के नेताओं के आरोपों के बीच प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन के नेताओं का कांग्रेस में शामिल होना जहां निर्बाध रूप से जारी है वहीं दूसरी ओर इससे कांग्रेस के लिए भी टिकट बंटवारे में मुश्किल पैदा हो रही है।
चार माह पहले उत्तराखंड में सियासी तूफान का सबब बने राज्य पुलिस के घोड़े शक्तिमान की राज्य विधानसभा के पास रिस्पना पुल पर प्रतिमा लगाने और फिर रातों रात हटा दिये जाने से प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।