किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने की अजिंक्य रहाणे की उपलब्धी के बाद भारत के 481 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 72 ओवर खेलकर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर-शोर से चलने लगी, 'अरे भाई, धोनी के साथ नहीं खेलना है तो साफ मना कर दो, मैदान पर इस तरह खेलकर क्यों टीम की लुटिया डूबा रहे हो?’
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गुरुवार को तीसरी ही गेंद पर विकेट लेकर जहां टेस्ट क्रिकेट में अपना 300 विकेट पूरा कर लिया वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे ऐशेज टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले 60 रनों पर ही सिमटने पर मजबूर कर दिया।
आखिरी ओवरों में धड़कनें रोक देने वाले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 4 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जीत भले ही गई मगर खेल के हीरो दरअसल जिम्बाब्वे के कप्तान ई चिंगुंबरा (104 रन) रहे जिन्होंने आखिरी ओवरों में मैच करीब करीब अपनी टीम के लिए जीत ही लिया था। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी मगर टीम सिर्फ 5 रन ही बना पाई।