मुंबई पर राज करने वाले डॉन हाजी मस्तान के मुंह बोले बेटे शेखर सुंदर ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को धमकी भरा नोटिस दिया है। इस नोटिस में शेकर ने मस्तान की छवि खराब न करने की बात कही है। शेखर ने यह धमकी रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘गॉडफादर’ को लेकर दी है।
फिल्म के शीर्षक से दर्शकों को लग सकता है कि यह कोई रोबोट या रा.वन की तरह फिल्म होगी। साइंस फिक्शन की तरह लगने वाली यह फिल्म दरअसल एक प्रेम कहानी है जिसमें फार्मूला प्रेम यानी प्रेम में धोखा और हत्या जैसा मसाला भरपूर उपयोग किया गया है।
बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर जूता पड़वाने और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किए जाने पर भाजपा दल ने विरोध शुरु कर दिया है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को गलत बताया है।