![राजस्थान में गुज्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e822385cafaca166aa3bef0d2741ba3f.jpg)
राजस्थान में गुज्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना
राजस्थान सरकार ने गुज्जरों तथा विशेष पिछड़े वर्ग (एसबीसी) को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए शुक्रवार देर रात को अधिसूचना जारी कर दी जिससे संबंधित विधेयक पिछले महीने विधानसभा में पारित किया गया था।