भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गर्वनर रघुराम राजन की शान में बेंगलूर की एक रेस्त्रां कंपनी ने अपने मेन्यू में दो विशेष पकवान पेश किए हैं। बराबर चर्चाओं में रहे राजन ने केंद्रीय बैंक के काम-धाम पर अपना एक खास असर डाला है।
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में एक होटल पर अलकायदा के हमले में 10 विदेशियों सहित कम से कम 29 लोग मारे गए हैं। राजधानी में हुआ यह अभूतपूर्व हमला क्षेत्राीय जिहादियों की विस्तारित होती पहुंच को दर्शाता है।