![अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की राय, नोटबंदी निरंकुश फैसला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7225bae1405a51ff95e6a8c417646b06.jpg)
अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की राय, नोटबंदी निरंकुश फैसला
नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम को तानाशाही वाली कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम भरोसे पर टिकी अर्थव्यवस्था की जड़ें खोखली करेगा।