![आतंक की तरह कर्ज बुरा या अच्छा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/69cf0fabca4b1e60be9c283dbdd5aafb.jpg)
आतंक की तरह कर्ज बुरा या अच्छा
भारतीय बैंक दोधारी तलवार पर चल रहे हैं। कर्ज दिए बिना न वे सफल हो सकते हैं और न ही बड़े पैमाने पर उद्योग-व्यापार बढ़ सकते हैं। दूसरी तरफ कर्ज लेकर करोड़ों रुपया हजम कर जाने पर उनकी जिम्मेदारी भी फिक्स हो रही है।