![जीएसटी दरों पर फैसला नवंबर तक टाला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1c99f39bb90d153f8aa6dcb8387c60be.jpg)
जीएसटी दरों पर फैसला नवंबर तक टाला
जीएसटी परिषद प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों पर यहां दो दिन चली बैठक में आमसहमति की ओर झुकाव के बावजूद फैसला नहीं कर सकी और इस पर निर्णय अगले महीने के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, केंद्र और राज्य विलासिता की वस्तुओं तथा अहितकर उत्पादों पर उच्चतम दर के साथ उस पर उपकर लगाने को लेकर सहमति की दिशा में बढ़ चुके हैं।