सोशल मीडिया पर भिड़े खेर और नसीर समर्थक
ए वेडनसडे फिल्म में साथ काम कर चुके अभिनेता अऩुपम खेर पर नसीरुद्दीन शाह के बीच ठन गई है। शाह ने खेर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी कश्मीर में नहीं रहा वो आज कश्मीरी पंडितों की लड़ाई लड़ रहा है। जो कश्मीर में रहा ही नहीं वह अचानक से विस्थापित कैसे हो सकता है।