कादिर बोले, भाई भतीजावाद ने पाक क्रिकेट काे तबाह किया
पूर्व लेग स्पिनर और गुगली के बादशाह अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट में भाई भतीजेवाद और पक्षपात की आलोचना की है। उन्होंने कहा, इस तहजीब से पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हर महकमे में पक्षपात और भाई भतीजावाद से नियुक्तियां हुई है।