![दिल्ली के प्रदूषण को केंद्र ने बताया आपात स्थिति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eae450d63bd4ceabaee51de516f3b9a2.jpg)
दिल्ली के प्रदूषण को केंद्र ने बताया आपात स्थिति
केंद्र सरकार ने आज कहा कि दिल्ली खतरनाक प्रदूषण स्तर के चलते एक आपात स्थिति का सामना कर रही है। केंद्र ने किसानों द्वारा खूंटी जलाने पर अंकुश के लिए सभी पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रिायों की सोमवार को एक बैठक बुलाई है।