![दिल्ली में गरीबों के लिए मकान तो बने लेकिन आवंटन नहीं हो पाए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/855528c2c6878bdb44e50e297d5ad8f9.jpg)
दिल्ली में गरीबों के लिए मकान तो बने लेकिन आवंटन नहीं हो पाए
दिल्ली के आरके पुरम की झुग्गियों में रहने वाले फिरत ने पांच साल पहले इस उक्वमीद से राजीव आवास योजना के लिए आवेदन किया कि उसे रहने लिए एक घर मिल जाएगा। इसी तरह का दर्द कल्याणपुरी की झुग्गियों में रहने वाले महेश कुमार का है। यह दर्द केवल फिरत और महेश का ही दर्द नहीं है बल्कि दिल्ली के उन 16 लाख से अधिक उन आवेदकों का दर्द है जिनसे आवास के नाम पर पैसा तो जमा करा लिया गया लेकिन न तो ड्रा निकला और न ही आवंटन हुआ।