आप के निशाने पर यादव और भूषण
आम आदमी पार्टी (आप) में आंतरिक मतभेदों के सामने आने के बाद पार्टी ने आज संकेत दिए हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं योंगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। इन दोनों नेताओं पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है।