उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद शहर की हालत संवेदनशील बनी हुई है। शहर में पत्थरबाजी और फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। अब स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस द्वारा हालात को नियंत्रित करने और कड़ी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है।
अलीगढ़ में एक मस्जिद के गुंबद के निर्माण को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया। मौके पर भाजपा के एक स्थानीय विधायक के पहुंचने पर विवाद और बढ़ गया। दोनों गुटों के बीच गोलीबारी भी और पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इलाके में तनाव को देखते हुए रेपिड एक्शन फोर्स (आरएफए) को तैनात कर दिया गया है।