प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत में रोड शो कर अपने गुजरात दौरे की शानदार शुरुआत की। केंद्र की सत्ता संभालने के बाद वह पहली बार सूरत पहुंचे थे, जिसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस रोड शो के जरिये भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को बिगुल फूंक दिया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बूढ़े हो चले हैं। उनकी अच्छे दिन वाली पिक्चर भी फ्लॉप हो गई है। अब वह देखने को नहीं मिलेगी। हम युवाओं की सरकार बनाएंगे। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अगर वादों को पूरा कर दिया होता तो इतने रोड शो नहीं करने पड़ते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुचे तो जन सैलाब उमड़ पड़ा। पीएम के रोड शो के दौरान बड़ीं संख्या में लोग सड़क पर दोनों ओर खड़े थे। इस दौरान मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में जा कर पूजा की।
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां रोड शो में दिखाई पड़ने वाले लोग महज दर्शक थे और उन्हें अन्य राज्यों और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में जहां मतदान हो चुके हैं, वहां से लाया गया था।
सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आज वाराणसी में रोडशो किया। लाल टोपी पहने अखिलेश ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
साहित्योत्सव के चौथेदिन ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता हिंदी लेखिका नासिरा शर्मा ने कहा, विभाजन की हिंसा से जहां लोग सीधे प्रभावित हुए, वहीं वतनपरस्त मुसलमानों को मानसिक प्रताड़ना ज्यादा झेलनी पड़ी। वे अशोक तिवारी के सवालों के जवाब दे रही थीं।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने आभामण्डल को बचाने की भरपूर कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जहन में असुरक्षा घर कर गई है जिसकी वजह से उनका यह प्रयास बेकार जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में सपा-कांग्रेस के गठजोड़ के बाद संभवत: शक्ति प्रदर्शन के रूप में किया गया राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो जब पुराने लखनऊ में एक जनसभा में तब्दील हुआ तो उत्साह से लवरेज नजर आये दोनों ही नेताओं ने भाजपा और बसपा को सत्ता में आने से रोकने तथा विकास की राजनीति करने का संकल्प दोहराया।
समाजवादी पार्टी में मची अंदरुनी कलह से पार्टी के कई नेता दूसरे दलों में जाने का मूड बनाने लगे हैं। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले अशोक प्रधान के बाद कई और नाम जुड़ने की संभावना बताई जा रही है।