![ब्रिटेन से कोहिनूर की वापसी के लिए पाकिस्तान में लगी याचिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c7d17a43e8cf57dd0317ca2c3aeb3c08.jpg)
ब्रिटेन से कोहिनूर की वापसी के लिए पाकिस्तान में लगी याचिका
ब्रिटेन से बेशकीमती कोहिनूर हीरे को वापस लाने के लिए पाकिस्तान की एक अदालत में एक याचिका दायर की गई है। पाकिस्तान की सरकार से हीरा वापस लाने की मांग करते हुए यह याचिका दाखिल की गई है। भारत भी ब्रिटेन से इस कीमती रत्न की वापसी के लिए प्रयास करता रहा है।