![अपने नेतृत्व की समस्याओं की वजह से कांग्रेस उतार पर: जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a8e03ef16f14fb7cf9bc2c1ba266aac1.jpg)
अपने नेतृत्व की समस्याओं की वजह से कांग्रेस उतार पर: जेटली
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा है कि अपने नेतृत्व की समस्याओं के चलते कांग्रेस उतार पर है। साथ ही जेटली ने कांग्रेस की तुलना पुराने पड़ चुके कार निर्माता से की जो एकाधिकार की वजह से पहले जमा हुआ था लेकिन अब नहीं है।