ससुराल जाकर शीला दीक्षित करेगी नई पारी का आगाज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार अपनी नई पारी की विधिवत शुरूआत अपने ससुराल उन्नाव जाकर करेंगी। लखनऊ से सटा उन्नाव कांग्रेस के बाह्मण नेता रहे उमाशंकर दीक्षित गढ़ रहा है और शीला उनकी बहू हैं। इससे पहले वे प्रदेश के अन्य इलाकों का भी दौरा करेगी।